बिहारशरीफ में उमैर खान का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से कहा – विश्वास कीजिए, बदलाव खुद दिखेगा
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। प्रचार का शोर, जुलूसों की रफ्तार और जनसंपर्क की हलचल ने पूरे राज्य में चुनावी उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान भी पूरे जोश के साथ मैदान में डटे हैं और लोगों से सीधे संवाद के जरिये चुनावी माहौल में अपनी बात रख रहे हैं।
मंगलवार को उमैर खान ने क्षेत्र के खासगंज, काजी मोहल्ला, इमादपुर, मीरदाद और गगनदीवान इलाकों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं और आकांक्षाओं को सुना। सड़कों पर, गलियों में और चौक-चौराहों पर हो रहे उनके संवादों में गर्मजोशी और भरोसे का भाव झलकता रहा। जनता के बीच उमैर खान ने कहा कि यह चुनाव नारे या वादों का नहीं, भरोसे और जवाबदेही की राजनीति का है।
बिहारशरीफ की जनता समझदार है, वह जानती है कि कौन उसके साथ खड़ा रहा और कौन केवल चुनाव के वक्त आया। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ को आज ईमानदार प्रतिनिधित्व की जरूरत है — ऐसा नेतृत्व जो लोगों की समस्याओं को महसूस कर समाधान के लिए काम करे। उमैर खान ने कहा कि वे राजनीति में विकास और सम्मान की भावना लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता सेवा की है, न कि सत्ता की। जनता का भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और मैं उस भरोसे पर खरा उतरूंगा।
उन्होंने लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि हर मतदाता का एक वोट बिहार के भविष्य को दिशा देता है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान हर मोहल्ले और गली में लोगों का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने उमैर खान से अपनी उम्मीदें साझा कीं। चर्चा विकास, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही। जनसंवाद का यह सिलसिला शाम तक चलता रहा, जहां हर चौराहे पर बिहारशरीफ का जनमत अपनी आवाज बुलंद कर रहा था।
