नालंदा में दर्दनाक हादसा: छठ पर्व पर नहाने के दौरान आठ लोग डूबे, 6 की मौत, एक की तलाश जारी
नालंदा : छठ पर्व के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसे हुए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है। ये घटनाएं हिलसा, नगरनौसा, अस्थावां और सारे थाना क्षेत्रों के लोकाइन, जिरायन और गोइठवा नदी व तालाबों में हुईं।
मृतकों में हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव निवासी सुबोध साव की 19 वर्षीय बेटी वर्षा कुमारी, धनु गोप की 20 वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी, और जहानाबाद जिले के बौरी थाना क्षेत्र के संमकेश साव का 16 वर्षीय बेटा शिवम कुमार शामिल हैं। इसके अलावा सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बीघा गांव निवासी दासों प्रसाद के बेटे विक्की कुमार (28), अस्थावां थाना क्षेत्र के राजावां गांव निवासी भोनू चौहान की बेटी नीरू कुमारी (13), तथा नगरनौसा थाना क्षेत्र के मुनियामपुर गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह के बेटे कुमार सावंत (10) की भी मौत हो गई।
हिलसा थाना क्षेत्र के लोकाइन नदी में नहाने के दौरान वर्षा, सुनीता और शिवम की डूबकर मौत हुई। वर्षा और शिवम आपस में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे, जबकि सुनीता उनके गांव की ही रहने वाली थी। इस हादसे में नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी रजनीश नामक युवक भी डूब गया, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
नगरनौसा थाना क्षेत्र के बलवापर छठ घाट तालाब में नहाने के दौरान कुमार सावंत (10) डूब गया। परिजनों के मुताबिक, वह अपनी मां के साथ घाट पर गया था।
इसी तरह, अस्थावां थाना क्षेत्र के राजावां गांव स्थित गोइठवा नदी में नहाने गई नीरू कुमारी (13) गहरे पानी में चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद किशोरी नहाने गई थी, तभी यह हादसा हुआ।
वहीं, सारे थाना क्षेत्र के जिरायन नदी में नहाने के दौरान विक्की कुमार (28) डूब गया। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और छठ पर्व पर गांव लौटा था। सुबह अर्घ्य के वक्त नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।
हिलसा डीएसपी वन शैलजा ने बताया कि सिपारा गांव के छठ घाट पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में चार अन्य बच्चे भी नदी में कूद गए, जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। लापता युवक की तलाश एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार कर रही है।
नालंदा जिले में छठ पर्व की खुशियों के बीच हुए इन हादसों ने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
