लोक आस्था का महापर्व छठ उत्साह और श्रद्धा से संपन्न,कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर व्रतियों से लिया आशीर्वाद

0
IMG-20251028-WA0024

बिहार शरीफ (नालंदा) : लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। चार दिवसीय इस पावन पर्व के दौरान बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के हर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा।

बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमै़र खान ने इस अवसर पर विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया। उन्होंने घाटों पर पहुंचकर व्रतियों से आशीर्वाद लिया और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। उमैर खान ने घाटों पर व्यवस्था की भी समीक्षा की और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उमैर खान ने कहा कि भगवान सूर्यदेव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व का शुभ समापन हुआ। छठ पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में व्रतियों ने जिस निष्ठा, संयम और समर्पण के साथ पूजा-अर्चना की, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है बल्कि यह हमारे सामाजिक एकजुटता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी देता है। उमैर खान ने समस्त व्रतियों, श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा
छठी मइया की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य का प्रकाश फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!