नालंदा में आदर्श एवं भयमुक्त चुनाव की तैयारी तेज — जिलाधिकारी ने सामग्री कोषांग का किया औचक निरीक्षण
बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, नालंदा कुंदन कुमार द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर, 2025 को बिहार क्लब, बिहार शरीफ स्थित सामग्री कोषांग (Material Cell) का निरीक्षण किया गया। उनका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामग्री कोषांग में उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का विस्तृत समीक्षा किया तथा सामग्री वितरण एवं संग्रहण व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री समयानुसार, सही और पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाए तथा समस्त प्रक्रियाओं में सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अतः इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी कोषांगों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि हर गतिविधि निर्वाचन आयोग के निर्देशों और निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप पूर्ण की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि नालंदा जिले में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हर स्तर पर सतर्कता, पारदर्शिता तथा सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जिले में निर्वाचन प्रक्रिया आदर्श रूप से संपन्न हो।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल प्रभारी सामग्री कोषांग सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
