नालंदा में ईवीएम कमिश्निंग कार्य का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
नालंदा (बिहार) : नालंदा में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे ईवीएम कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम कमिश्निंग कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और पूरी शुद्धता से पूरा होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनावी कार्य में जरा-सी भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कमिश्निंग तथा डिस्पैच सेंटरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें अस्थावां के लिए पैरू महतो सोमरी कॉलेज, बिहारशरीफ के लिए सोगरा +2 उच्च विद्यालय, राजगीर के लिए आर.डी.एच. उच्च विद्यालय, इस्लामपुर और हिलसा के लिए राम बाबू उच्च विद्यालय, नालंदा के लिए रासबिहारी हाई स्कूल तथा हरनौत के लिए सोगरा कॉलेज शामिल हैं। सभी विधानसभाओं की मतगणना नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में होगी।
जिलाधिकारी ने ईवीएम कमिश्निंग के बाद मशीनों को वज्रगृह में उच्च सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखने तथा मतदान के बाद मतगणना केंद्र तक सुरक्षित ढुलाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डिस्पैच सेंटरों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, परिवहन और पोलिंग पार्टियों के आवागमन तथा आवश्यक सुविधाओं की जांच करते हुए समय पूर्व तैयारी पूरी करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
