नड्डा का तीखा वार: जो खुद बेल पर हों, वो जनता की सेवा क्या करेंगे, बिहार में अब विकास की सरकार चाहिए, दादागिरी की नहीं

0
IMG-20251030-WA0271

नगरनौसा (नालंदा)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गुरुवार को नालंदा जिले के नगरनौसा पहुंचे, जहां उन्होंने हरनौत विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी हरिनारायण सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत बड़गांव स्थित भगवान सूर्य के प्राचीन मंदिर को नमन करते हुए की और उसके बाद विपक्ष, खासकर राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने दावा किया कि 20 साल पहले का बिहार अंधकार और जंगलराज का प्रतीक था, लेकिन आज गांव-गांव में 23 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध है, सड़कों का जाल बिछा है और हर घर नल से जल पहुंच रहा है। उन्होंने आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान को बिहार के विकास की गति बनाए रखने वाला चुनाव बताते हुए नालंदा की सातों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे का बजट नौ गुना बढ़ा दिया गया है और बिहार से 20 वंदे भारत तथा 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किया गया है और अगले दो वर्षों में बिहटा में 1400 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा तैयार होगा। साथ ही बिहार में पांच नए एयरपोर्ट बनाए जाने की भी योजना है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 62 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है। मखाना बोर्ड के गठन के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे बिहार के मखाने को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। मुजफ्फरपुर की लीची और भागलपुर के सिल्क के उत्थान के लिए भी कार्य जारी है।

भाजपा अध्यक्ष ने RJD और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों को जनता की सेवा से अधिक अपने परिवार के हितों की चिंता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में जुटी हैं। उन्होंने RJD शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि उस समय अपहरण और फिरौती उद्योग बन चुका था। उन्होंने 2003 की ‘तेल पिलावन, लठिया भंजन रैली’ का जिक्र करते हुए कहा कि फिरौती की रकम तक उस वक्त के मुख्यमंत्री आवास से जुड़ी रहती थी। उन्होंने लालू परिवार को देश का “सबसे भ्रष्ट परिवार” बताते हुए कहा कि लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा सहित पूरा परिवार बेल पर है, ऐसे लोग जनता की सेवा कैसे करेंगे।

नड्डा ने आरोप लगाया कि RJD का अर्थ अब ‘राष्ट्रीय जनता दल’ नहीं, बल्कि ‘रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’ बन गया है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने शहाबुद्दीन के नए संस्करण बताए जा रहे ओसामा को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वह आज भी पुराने रास्ते पर ही चल रही है।

अपने संबोधन के अंत में नड्डा ने नालंदा की जनता से अपील की कि वे हरिनारायण सिंह को लगातार 10वीं बार विधायक बनाकर इतिहास रचें और जो लोग फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं, उन्हें घर पर बैठा देना नालंदा के मतदाताओं की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!