बिहारशरीफ में महागठबंधन की विशाल चुनावी सभा, उमैर खान के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को महागठबंधन की ओर से एक भव्य और ऐतिहासिक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। पूरे मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा, अनुमानित 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ ने उमैर खान के समर्थन में नारे लगाए और महागठबंधन के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया।
सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि नालंदा और बिहारशरीफ, जो कभी ज्ञान की भूमि के रूप में विश्वविख्यात थे, आज पेपर लीक के केंद्र के रूप में बदनाम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी धरती की प्रतिष्ठा पर कलंक है, जिसे हमें बदलना होगा।
उन्होंने स्वर्गीय शकील खान को याद करते हुए उमैर खान के साथ अपने पारिवारिक रिश्तों का उल्लेख किया और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि उमैर खान को राहुल गांधी ने स्वयं बिहारशरीफ से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि “उमैर खान की जीत का मतलब होगा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना और बिहारशरीफ के विकास को नई दिशा देना।”
सभा में प्रसिद्ध कवि एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उमैर खान के समर्थन में भावनात्मक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि “भले ही उमैर खान का जन्म गया में हुआ हो, लेकिन वे अपनी अंतिम सांस तक बिहारशरीफ की सेवा करेंगे और यहीं की मिट्टी में दफन होंगे।”
उन्होंने कहा कि उमैर खान ने इस धरती को अपनी मातृभूमि माना है और इसके विकास के लिए दृढ़ संकल्प लिया है। उन्होंने उमैर खान की शैक्षणिक उपलब्धियों और संघर्षपूर्ण जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान उन्होंने एकता और मोहब्बत का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उमैर खान की जीत से बिहारशरीफ का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि उमैर खान को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, और दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने की, जबकि मंच संचालन सीपीआई (एम-एल) के प्रभारी पाल बिहारी लाल ने किया।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में राजद के प्रदेश महासचिव मो. तारिक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार बिंद, खुर्शीद अंसारी, भूटू सर, रविंद्र सिंह (सीपीआईएम जिला सचिव), पप्पू यादव (राजद युवा सेल अध्यक्ष), शहनवाज आलम, अहमद खान, राजन मुखिया, चंदन यादव, और अजय पासवान शामिल रहे।
सभा के अंत में सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से अपील की कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि बिहारशरीफ और नालंदा का विकास नए आयाम छू सके।
