100 खिलजी भी आएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई नहीं छू सकता — अमित शाह ने लालू पर साधा निशाना, बोले जनता नहीं, बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता
बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रम कल्याण केंद्र मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नालंदा जिले की पांच विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। अमित शाह ने कहा कि 100 खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता। बिहार में अब एआई और डेटा के नए युग की शुरुआत होने जा रही है। राज्य में कई कल-कारखाने, एग्रो प्रोसेस इंडस्ट्री और विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान बिहार में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि चुनाव छह चरणों में कराने पड़ते थे, लेकिन नीतीश कुमार के शासन में अब दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। शाह ने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार बना दीजिए, अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा। लालू यादव के शासन में सारे उद्योग बंद थे, सिर्फ डकैती और अपहरण उद्योग चलता था। पूरा बिहार नरसंहार से जलता था, लेकिन नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में बिहार को नक्सलवाद और भय से मुक्त कर विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है।

अमित शाह ने कहा कि अब गया और औरंगाबाद जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान शाम पांच बजे तक होगा, क्योंकि नक्सलवाद समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के बेटे आज कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन उन्हें 2005 की स्थिति याद करनी चाहिए। तबकी तुलना में अब हत्या और डकैती की घटनाओं में 80 प्रतिशत कमी आई है। पिछले दस वर्षों में बिहार में कोई नरसंहार नहीं हुआ है। बिहार अब सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जंगलराज के दिनों में बिहार लूट, हत्या और अपहरण का केंद्र था, जबकि आज कानून का राज कायम है।
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 550 साल तक भगवान रामलला तंबू में रहे, लेकिन मोदी जी ने भूमि पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा की। लालू, राहुल और ममता ने राम मंदिर का विरोध किया था। मोदी जी ने तीन तलाक खत्म किया, अनुच्छेद 370 हटाया और देश को आतंकवाद से मुक्त किया। पहले पाकिस्तान से आतंकी आकर बम धमाके कर चले जाते थे, लेकिन अब मोदी सरकार ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जो पहले 11वें स्थान पर थी, आज चौथे स्थान पर है और 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 15 करोड़ घरों में नल से जल, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ गैस सिलेंडर और 4 करोड़ आवास दिए हैं। बिहार में एक वर्ष में 1 करोड़ 21 लाख जीविका दीदी के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री की, ग्रेजुएट को 1000 रुपये का भत्ता देने की घोषणा की, बुजुर्गों की पेंशन 1100 रुपये की गई और आंगनवाड़ी सेविका का मानदेय 9000 रुपये कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा पूछते हैं कि मोदी ने क्या किया? मैं पूछता हूं कि जब आप 10 साल केंद्र में थे तो आपने क्या किया? आपने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी जी ने बिहार को 18 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। बिहार में सड़कों, पुलों, रेलवे और एयरपोर्ट के विकास में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है।
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने बिहार के लिए 940 करोड़ रुपये का घोटाला किया। होटल बेचकर पैसा खा गए, बाढ़ राहत और अलकतरा घोटाले किए, आय से अधिक संपत्ति जुटाई और नौकरी के नाम पर जमीन ली। अब वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो अपने बेटे-बेटियों की चिंता करे, वह जनता के बेटे-बेटियों की चिंता क्या करेगा? मोदी और नीतीश की जोड़ी बिहार और देश के गरीबों के लिए काम कर रही है।
