लालू राज में 38 नरसंहार, “PM- CM की कुर्सी खाली नहीं… सपने देखना बंद करें राहुल-तेजस्वी”— शाह का बयान

0
Screenshot_20251030_190612_Gallery

नालंदा (बिहार) : नालंदा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज वापस आने से रोकने के लिए है। शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में नालंदा समेत बिहार ने भय और रक्तपात का दौर झेला था। उस समय 38 नरसंहार हुए थे, किडनैपिंग, हत्या और लूट जैसे अपराध चरम पर थे। लेकिन नीतीश कुमार ने इस आतंक के कारोबार पर पूर्ण विराम लगाया और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। और इनके शासनकाल में एक भी नरसंहार नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि मुंगेर में माता सीता ने छठ पूजा की परंपरा की शुरुआत की थी। लेकिन राहुल गांधी ने छठ पूजा को ‘ड्रामा और नौटंकी’ बता कर बिहार और आस्था का अपमान किया है। बिहार की जनता इसका जवाब अवश्य देगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है और न ही दिल्ली में प्रधानमंत्री की। यहां नीतीश कुमार और वहां नरेंद्र मोदी सशक्त नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। लालू प्रसाद और सोनिया गांधी को अपने-अपने बेटों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने का सपना छोड़ देना चाहिए।

राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है। यहां तक कि उनकी माता जी को भी अपमानित किया गया। अब छठ महापर्व का भी अपमान किया गया है, जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

अमित शाह ने NDA सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को सीधे लाभ पहुंचाया गया है। जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए भेजे गए, उन्हें 2 लाख रुपए तक का लोन दिलाने की तैयारी है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाई गई है। पटना में मेट्रो निर्माण जारी है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया है।

भ्रष्टाचार पर RJD-कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला और आय से अधिक संपत्ति जैसे सारे भ्रष्टाचार इन्हीं के शासन की देन हैं।

उन्होंने राम मंदिर और धार्मिक मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस और RJD ने राम मंदिर का विरोध किया, जबकि मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराया। अब सीता माता के मंदिर के निर्माण की दिशा में भी काम हो रहा है और सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की योजना है।

उन्होंने SIR को लेकर भी महागठबंधन को घेरा और दावा किया कि NDA की सरकार बनने पर भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाएगा।

सभा के अंत में शाह ने लोगों से अपील की कि 6 नवंबर को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाकर जंगलराज को रोकें और बिहार को आगे बढ़ाने में NDA का साथ दें। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब मतपेटियां खुलेंगी तो दूर-दूर तक NDA ही NDA नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!