बिहार प्रदेश युवा जदयू के महासचिव बने विश्वजीत उर्फ़ बंटी, प्रदेश नेतृत्व के प्रति जताया आभार

बिहारशरीफ(नालंदा) : बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने बिहारशरीफ के युवा एवं ऊर्जावान नेता विश्वजीत कुमार उर्फ़ बंटी को पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। उनके मनोनयन से संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने कहा कि विश्वजीत कुमार का राजनीतिक अनुभव, युवाओं से गहरा जुड़ाव और संगठनात्मक क्षमता निश्चित रूप से युवा जदयू को और अधिक मजबूत, धारदार और गतिशील बनाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि बंटी अपने प्रयासों से पार्टी को नए आयाम पर ले जाएंगे और संगठन की विचारधारा को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाएंगे।
नव-नियुक्त प्रदेश महासचिव विश्वजीत कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।”
उनके मनोनयन पर शुभकामनाओं और बधाइयों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष मो. अरशद, प्रवक्ता धनंजय देव, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष निशांत जी, राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, वरिष्ठ नेता अरुण कुमार वर्मा और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
समर्थकों और शुभचिंतकों में इस फैसले को लेकर काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि इस नियुक्ति से बिहारशरीफ समेत पूरे प्रदेश में युवा जदयू की पकड़ और अधिक मजबूत होगी।