नालंदा में राहुल गाँधी का मोदी पर सीधा वार: “ट्रंप फोन करे और ऑपरेशन सिंदूर रुक जाए, ये कैसा दम
नूरसराय (नालंदा) : नालंदा के नूरसराय में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में रहते हैं और उनके एक फोन पर “ऑपरेशन सिंदूर” रोक दिया गया।
राहुल गांधी ने दावा किया कि ट्रंप दुनिया में भारत का अपमान कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहते हैं। उनका कहना था कि इंदिरा गांधी में मोदी से अधिक दम था और यदि प्रधानमंत्री में साहस है तो बिहार आकर कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभा में राहुल गांधी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य का युवा डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखता है, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है और ईमानदार छात्र अवसर खो देते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीस साल के कार्यकाल पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में न स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी है और न ही शिक्षा। उनका आरोप था कि बिहार के अस्पतालों में लोग जीने नहीं, बल्कि मरने जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की सरकार असल में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह चलाते हैं तथा नीतीश कुमार के पास सत्ता का रिमोट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नालंदा कभी विश्व का शिक्षा केंद्र था, लेकिन आज यहां पेपर लीक की घटनाओं के लिए बदनामी होती है और जिनकी सेटिंग होती है, वही आगे बढ़ते हैं।
छठ पूजा के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी छठ का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री यमुना में नहाने के बजाय स्विमिंग पूल में उतरे थे और उन्हें न परंपराओं की समझ है और न जनता की समस्याओं की चिंता, उनका मकसद सिर्फ प्रचार और सत्ता है।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत नूरसराय में हुई इस सभा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अलावारु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित महागठबंधन के कई शीर्ष नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने नालंदा जिले की सभी सीटों पर महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
बिहारशरीफ के कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने कहा कि नूरसराय की यह सभा ऐतिहासिक और परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने दावा किया कि एक लाख से अधिक लोग राहुल गांधी और महागठबंधन नेताओं को सुनने पहुंचे। उमैर खान ने जन समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहारशरीफ की जनता उन्हें विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि वे जनता के बेटे, भाई और सेवक बनकर काम करेंगे और जनता का हर सवाल का जवाब जनता ही दे रही है।
