परीक्षा के कारण बिहार शरीफ में भीषण जाम, यातायात डीएसपी खुद संभालते दिखे मोर्चा
बिहार शरीफ। शहर में चल रही कॉलेज परीक्षाओं के कारण शुक्रवार को बिहार शरीफ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। नालंदा कॉलेज सहित शहर के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा होने के चलते बड़ी संख्या में अभिभावक अपने-अपने वाहनों से छात्रों को लाने–ले जाने पहुंचे, जिससे प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
नालंदा कॉलेज जाने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने से कोर्ट–कचहरी जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे कई लोगों की यातायात पुलिस से बहस भी हुई। यातायात कर्मियों ने लोगों से कुछ समय धैर्य रखने की अपील करते हुए बताया कि परीक्षा देकर छात्र–छात्राएं बाहर निकल रहे हैं, जिस कारण सड़क पर दबाव बढ़ गया है।
शहर के भरावपर अस्पताल मोड़, शोह सराय चौक, रामचंद्रपुर, मछली मार्केट, कारगिल चौक, खरगपुर, नई सराय मोड़, अंबर मोड़ तथा पुलपर नई सराय मोड़ सहित कई इलाकों में लंबा जाम लगा रहा। बताया गया कि केएसटी कॉलेज, नालंदा कॉलेज, सोगरा कॉलेज, पटेल कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में परीक्षा चलने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या असामान्य रूप से बढ़ गई।
वहीं दूसरी ओर सड़कों के दोनों किनारों पर अतिक्रमण के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई, जिससे यातायात पुलिस को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालात की गंभीरता को देखते हुए यातायात डीएसपी स्वयं सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी जाम हटाने में लगे रहे।
लगातार प्रयासों के बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य कराया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि परीक्षा अवधि के दौरान अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का उपयोग न करें और यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करें।
