भीषण ठंड और घने कोहरे का असर: नालंदा में कक्षा 10 तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद, डीएम का आदेश
नालंदा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नालंदा जिले में अत्यधिक ठंड एवं घना कोहरा लगातार बना हुआ है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
मौजूदा मौसम परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी नालंदा कुंदन कुमार द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत नालंदा जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा कोचिंग संस्थानों में कक्षा 10 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इससे पूर्व विद्यालयों के संचालन को लेकर न्यायालयीय आदेश ज्ञापांक-5164/विधि दिनांक 19 दिसंबर 2025 एवं ज्ञापांक-5237 दिनांक 24 दिसंबर 2025 निर्गत किए गए थे, किंतु वर्तमान में बढ़ी हुई ठंड एवं घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए उन आदेशों में आंशिक संशोधन किया गया है।
विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश नालंदा जिले में तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेश दिनांक 26 दिसंबर 2025 को जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से जारी किया गया है।
