किसान कॉलेज सोहसराय में हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित

बिहार शरीफ (नालंदा) : किसान कॉलेज, सोहसराय के हिंदी विभाग द्वारा शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवांशु कुमार ने उद्बोधन के साथ किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “कविता हमारे अंतर्मन की सुंदरतम अभिव्यक्ति है। यह हमें अमरत्व प्रदान करती है। सृजन के लिए प्रतिभा के साथ-साथ अभ्यास भी आवश्यक है।”
इस अवसर पर नालंदा महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद ने अपनी प्रेरणादायक पंक्तियों के माध्यम से छात्रों को साहित्य साधना की ओर प्रोत्साहित किया। वहीं किसान कॉलेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने अपनी कविता ‘शब्द ही शब्द’ का पाठ कर छात्रों को शब्दों की महिमा और लेखन की कला से परिचित कराया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं ने विविध विषयों पर अपनी भावपूर्ण और मनोरम कविताओं का पाठ किया। निर्णायक मंडल में डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ. विजय कुमार और उर्दू विभाग के सहायक प्राध्यापक शम्सी आलम शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बेबी कुमारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।