अस्थावां विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत का दावा

अस्थावां (नालंदा) : नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र स्थित बिंद हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेडीयू किसान प्रकोष्ठ एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार अपने हजारों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा की सम्मेलन में एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद है। जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल है, वहीं कई केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक सहित गठबंधन दलों के नेता भी मंच पर उपस्थित हुए।
सम्मेलन में पूरे विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने एनडीए की एकजुटता का संदेश दिया। मीडिया से बातचीत में त्रिनयन कुमार ने कहा कि यह सम्मेलन आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगा।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि नीतीश कुमार का झंडा फिर से बिहार में लहराए और कार्यकर्ताओं एवं जनता का मान-सम्मान बरकरार रहे।” जब उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ता उन्हें अस्थावां से विधायक उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं, तो उन्होंने संयमित होकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मेरा मुख्य कर्तव्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है। आगे क्या निर्णय लेना है, यह पार्टी तय करेगी।”