नालंदा की धरती पर राहुल गांधी का ऐतिहासिक स्वागत, वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0
IMG-20250819-WA0072

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले की पावन धरती पर मंगलवार को महागठबंधन के अध्यक्ष राहुल गांधी का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। वोटर अधिकार यात्रा के तहत वे गिरियक प्रखंड के सैदपुर गाँव पहुँचे, जहाँ उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी मौजूद रहे।

जैसे ही यात्रा सैदपुर पहुँची, हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और गगनभेदी नारों के साथ राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा इलाका “राहुल गांधी ज़िंदाबाद”, “तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद” और “महागठबंधन अमर रहे” के नारों से गूंज उठा।

1000849182

स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग राहुल गांधी को करीब से देखने के लिए पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी नवादा में जनसभा करने के बाद बरबीघा होते हुए शेखपुरा की ओर रवाना हो रहे थे। इसी दौरान सैदपुर में नालंदा जिले के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत कर इस पल को ऐतिहासिक बना दिया।

1000850025 edited

कार्यक्रम के दौरान राजद के बरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि “तेजस्वी का यह हुंकार है, हर वोटर का अधिकार है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे महागठबंधन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।

1000849184

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजगीर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी संजय कुमार पासवान ने कहा कि “राहुल गांधी का ऐतिहासिक स्वागत कर हम सब गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी वोटर अधिकार यात्रा में हमने बैंड-बाजा के साथ उनका स्वागत किया।” वहीं ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे राजगीर विधानसभा से संजय कुमार पासवान को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं।

महागठबंधन नेताओं ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा का मकसद जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और मताधिकार की ताकत का एहसास कराना है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह यात्रा उसी दिशा में एक निर्णायक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!