राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की तलवारबाज बेटियों का जलवा, नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता में जीते कई मेडल

0
bihar ki talwarbaj betiya

पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता में बिहार की युवा तलवारबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग की ईपी टीम स्पर्धा में बिहार ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। देशभर के 20 राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व की बात है।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन का समापन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक एवं सचिव रविंद्र नाथ चौधरी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन के फील्ड ऑफिसर डी.के. धुर्वे भी मौजूद रहे।

बालिका वर्ग की ईपी टीम स्पर्धा में हरियाणा ने स्वर्ण और पंजाब ने रजत पदक जीता, जबकि बिहार और चंडीगढ़ को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां सेबर एकल स्पर्धा में धनंजय पंडित ने स्वर्ण और अमीश शर्मा ने रजत पदक हासिल किया।

फॉयल टीम स्पर्धा में चंडीगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा को रजत से संतोष करना पड़ा, जबकि पंजाब और गुजरात की टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिला।

10 से 14 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती हैं।

बिहार की इस सफलता से राज्य में तलवारबाजी को लेकर बढ़ती रुचि को और बल मिला है। खेल अधिकारियों ने इस उपलब्धि को आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन की नींव के रूप में देखा है।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *