नालन्दा में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, बहन ने कहा, भाई की हत्या हुई, एक घर गांव में रहने के कारण पहले भी हो चुका है हमला

0
IMG-20251117-WA0009

नालंदा (बिहार) : नालन्दा में एक युवक की संदिग्ध हालत में सोमवार को मौत हो गई। मामला खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के बधार का है। मृतक की पहचान बरदाहा गांव के रहने वाले सुभाष चौरसिया के बेटे (25) ईशु कुमार के रुप में की गई है। मृतक पेशे से ड्राइवर था।

घटना के सम्बंध में युवक की बहन पुतुल कुमारी ने बताया कि शनिवार को ईशु गाड़ी चलाकर घर आया था। वह गया में रहकर ड्राइविंग का काम करता था। दोस्तों के साथ रविवार को उसने पार्टी की थी। कल शाम से वह लापता था और आज सुबह धान के खेत से उसका शव बरामद हुआ है।

पुतुल कुमारी ने कहा कि पहले भी गांव के लोगों के द्वारा एक घर चौरसिया परिवार होने की वजह से मारपीट एवं लड़ाई झगड़ा किया गया है। इसी बात को लेकर ईशु घर के दरवाजे पर पड़ोसियों से लड़ाई झगड़ा की वजह पूछ रहा था। जिसे लेकर उसे मां-पिता ने भी फटकार लगाई। पुरानी दुश्मनी के कारण ही भाई की हत्या कर शव को बधार स्थित धान के खेत में फेंक दिया गया।

1001080229

ईशु की शादी 2 साल पहले हुई थी। पारिवारिक कारण से 1 साल से पत्नी अपने मायके में पति को छोड़कर रह रही है।

हिलसा डीएसपी-2 कुमार ऋतुराज ने बताया कि खुदागंज थानाध्यक्ष को सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव बरदाहा गांव के बधार में पड़ा हुआ है। सूचना के उपरांत खुदागंज थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना दी गईं। एवं मौके पर पहुँच कर शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। शरीर पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं है। एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। एवं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पस्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!