प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या: लोगों को देती रही “कुंभ में है” का झांसा, ढाई महीने बाद खुला राज

0
Woman along with her lover killed her husband: For 19 days she kept fooling people that she was in Kumbh, the secret was revealed after two and a half months

राजगीर। नालंदा जिले के राजगीर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया। हत्या के लगभग ढाई महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका प्रेमी और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

शव मिलने की सूचना से फैली सनसनी

29 जनवरी 2025 को राजगीर थाना क्षेत्र के महादेवपुर में पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव आंशिक रूप से जमीन में दफनाया गया था, जिसे जंगली कुत्ते नोच रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान महादेवपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय बेटे राजीव सिंह उर्फ नागा सिंह के रूप में की।

पत्नी ने दर्ज कराई थी झूठी FIR, जमीन विवाद बताया था कारण

राजीव की पत्नी संध्या देवी ने हत्या का आरोप गांव के 8 लोगों पर लगाते हुए जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया था। लेकिन पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले, जिसके बाद मामले की जांच के लिए राजगीर SDPO के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा, प्रेमी से लगातार संपर्क में थी संध्या

जांच के दौरान पुलिस को संध्या देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स से शक हुआ। पता चला कि वह अपने पड़ोसी दीपक कुमार उर्फ छोटू से लगातार संपर्क में थी। जब संध्या से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

शराबी पति करता था मारपीट, मोबाइल तोड़ने पर बनी हत्या की योजना

संध्या ने बताया कि उसका दीपक से अवैध संबंध था और उसका पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। एक दिन उसने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। इसके बाद संध्या ने दीपक और उसके दोस्त नीतीश कुमार के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई।

संध्या ने स्वीकार किया कि 5 जनवरी को दीपक और नीतीश ने शराब पिलाने के बहाने राजीव को घर से बाहर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को पास ही एक गड्ढे में दफना दिया गया। जब कोई राजीव के बारे में पूछता, तो संध्या जवाब देती थी कि वह कुंभ मेले में गया है।

पुलिस टीम ने किया खुलासा

इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रमन कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, काजल कुमारी, भानु प्रताप सिंह समेत महिला व पुरुष सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस अब फरार प्रेमी दीपक कुमार और उसके साथी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!