झारखंड से छोड़े गए पानी ने गिरियक इलाके में मचाया उफान, कई गांवों का निचला इलाका जलमग्न, प्रशासन अलर्ट, बाढ़ की आशंका से ग्रामीणों में दहशत

0
IMG-20250716-WA0043

गिरियक (नालंदा), 16 जुलाई 2025 – झारखंड से छोड़े गए पानी के कारण गिरियक प्रखंड में स्थित पंचाने और सकरी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया है। इससे कई गांवों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और पानी गांवों में प्रवेश करने के कगार पर है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड से 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे अस्थावां, बिंद, गिरियक, हिलसा और एकंगरसराय प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा आपात बैठक कर सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

1000767598

प्रशासन और आपदा प्रबंधन सतर्क

पानी छोड़े जाने की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम, एनडीआरएफ तथा कमिश्नरेट पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इन विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

ग्रामीण इलाकों में घुसने लगा है पानी

कोइरी बीघा, गौशगंज, सतौआ, साइंडीह, प्यारेपुर समेत कई गांवों में नदी का पानी अब खेतों और घरों की ओर बढ़ने लगा है। जलस्तर यदि इसी गति से बढ़ता रहा, तो इन इलाकों में भारी नुकसान की आशंका है।

1000767946

ग्रामीणों में डर का माहौल

नदी के पानी के बढ़ते दबाव और लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!