बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कार्यकर्ताओं के साथ की अहम बैठक

नालंदा : वीआईपी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी का नालंदा आगमन पर सैकड़ों वीआईपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वे नवादा से लौटने के क्रम में बिहारशरीफ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुकेश साहनी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की सफलता कार्यकर्ताओं की एकता और आपसी प्रेम पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” के संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जिनके पूर्वज जमीन पर बैठने तक का साहस नहीं कर पाते थे, आज उन्हीं के वंशज सर्किट हाउस में कुर्सी पर बैठकर भाषण दे रहे हैं। यह लालू प्रसाद यादव जी की देन है, जिन्होंने दबे-कुचले समाज को आवाज दी और सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर दिया।”
बैठक के दौरान वीआईपी जिलाध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार बिंद ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी मेहनत और एकजुटता के साथ लग जाएं। उन्होंने कहा कि यह समय संगठन को और सशक्त बनाने का है ताकि पार्टी को चुनाव में जीत दिलाई जा सके।
इस मौके पर बड़ी संख्या में वीआईपी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे जिलाध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार बिंद, वीआईपी नेता रामबली प्रसाद बिंद, आर.के. सागर (एनवीएस आईटी सेल जिला अध्यक्ष), वीआईपी नेता शंभू चौहान, शैलेश निषाद, विजय निषाद, वीआईपी नेता चंद्रमणि बिंद, अनुज कुमार, टुनटुन कुमार, सरपंच प्रमोद कुमार, भीम कुमार, दुलारचंद बिंद, राजकुमार केवट, राजमणि बिंद, विनय केवट, विक्रम चौहान, अनूप चौहान, राजेश, कमलेश, अखिलेश, शैलेश, मंगल, इंद्रजीत, महेश चौहान, क्रांति, रितेश, उपेंद्र, सुरेंद्र, सुभाष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता।
कार्यक्रम के दौरान वीआईपी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने नेता मुकेश साहनी का स्वागत किया और पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया कि वे पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे और पार्टी को विधानसभा में मजबूत स्थिति में लाएंगे।
