सड़क हादसे में प्रशिक्षु दारोगा के पिता की मौत, बेटी घायल: राजगीर में जू सफारी जाते वक्त बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा

रविवार को नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जयप्रकाश उद्यान के पास बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पटना निवासी सुरेंद्र प्रसाद की मौत, बेटी जख्मी
मृतक की पहचान पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर रोड निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। उनकी बेटी जूही कुमारी, जो राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) हैं, हादसे में घायल हुई हैं।
जू सफारी घूमने निकले थे पिता-बेटी
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र प्रसाद पटना से राजगीर पुलिस अकादमी पहुंचे थे। बेटी जूही उन्हें राजगीर घुमाने के लिए बाइक से जू सफारी लेकर जा रही थीं। इसी दौरान जयप्रकाश उद्यान के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
टायर ब्लास्ट से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर का पहिया टर्निंग के पास ब्लास्ट कर गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-बेटी की बाइक से टकरा गया। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज के दौरान पिता की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जूही का इलाज जारी है।
ट्रैक्टर जब्त, जांच जारी
राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
