जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने किया मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में पैनल अधिवक्ता गौरव कुणाल, अधिवक्ता कन्हैया कुमार, मनजीत कुमार, सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार कौशल किशोर तथा PLV राजीव कुमार शामिल थे। नगर निगम की ओर से नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा, नगर मिशन प्रबंधक, सहायक और कोषपाल भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में टीम ने आश्रय स्थल में रह रहे वृद्धजनों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, लाभों और विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी। प्राधिकार के सदस्यों ने बताया कि जरूरतमंद वृद्धजनों को समय पर लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से ऐसे निरीक्षण किए जाते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने नगर निगम द्वारा आश्रय स्थल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की और इसे संतोषजनक करार दिया। टीम ने प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
निरीक्षण के बाद टीम ने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं और उनके सम्मान व देखभाल के प्रति सरकार और प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है।
