नालंदा मे राष्ट्रीय जनता दल द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया

0
Screenshot_20241219_074018_WhatsApp

बिहारशरीफ (18 दिसंबर): नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध के केंद्र में अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी थी, जिसे पार्टी ने “ओछी” और “सामंतवादी सोच” का प्रतीक बताया।

जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने इस मौके पर कहा, “अमित शाह का बयान स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की संविधान-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। भाजपा और प्रधानमंत्री केवल ऊपर से बाबा साहब का नाम लेते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा नागपुर के संविधान पर आधारित है, न कि बाबा साहब द्वारा निर्मित भारतीय संविधान पर।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार भाजपा की मंशा को जनता के सामने लाते रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि, “बाबा साहब के संविधान की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और उनके प्रति अपमानजनक भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

1000408178

युवा नेता की प्रतिक्रिया

युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा, “यदि अमित शाह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति जरा भी सम्मान है, तो उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता, तो राष्ट्रीय जनता दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग करता है।”

1000408202

नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन में पप्पू यादव, दीपक कुमार सिंह, राजो पासवान, टिंकू पासवान, रजनीश पासवान, विनोद यादव, पवन यादव, आचार्य सरोज ठाकुर, सुजीत पासवान, आशुतोष कुमार (अधिवक्ता), मंटू यादव, सुरेश यादव, अशरफ खान, और नासिर हुसैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जनता दल का कड़ा संदेश

राष्ट्रीय जनता दल ने इस प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा को चेतावनी दी है कि बाबा साहब के संविधान के प्रति किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी या कदम को सहन नहीं किया जाएगा। तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *