घर के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

0
IMG-20250323-WA0126

नालंदा : गिरियक थाना क्षेत्र के तख्तरोजा गांव में एनएच-20 के पास एक घर के सामने खड़ी बाइक चोरों ने चुरा ली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तख्तरोजा गांव निवासी भोला साव के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार अपनी अपाचे बाइक घर के सामने खड़ी कर दुकान से सामान लेने गए थे। जब वे वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दो अज्ञात चोर बाइक चुराकर भागते हुए नजर आए।

पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है। इस मामले पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा करेगी।

bal bharti public school bihar sharif

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *