गोइठवा नदी में डूबकर किशोर की मौत

नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोइठवा नदी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 12 वर्षीय किशोर सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। सौरभ उपरौरा गांव निवासी संजय कुमार का बेटा था।
घटना का विवरण
मृतक के परिजनों के अनुसार, सौरभ अपने दोस्तों के साथ मिट्टी वाली होली खेलने के बाद नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
इसके बाद दोस्तों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और सौरभ को पानी से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ दो भाइयों में सबसे छोटा था। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
