संत जोसेफ अकादमी मे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

नालंदा (बिहारशरीफ) : खंदकपर स्थित संत जोसेफ अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एनसीसी 38 बिहार बटालियन के कर्नल राजेश बहरी ने गुब्बारे उड़ाकर और खिलाड़ियों को मशाल प्रदान कर किया। इस मौके पर कर्नल बहरी ने छात्रों द्वारा किए गए परेड, ड्रिल और डांस प्रदर्शनी की जमकर सराहना की।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोसेफ टी.टी. ने बताया कि पहले दिन 1500 मीटर, 1000 मीटर, 5000 मीटर, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक और भाला फेंक जैसे खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य ने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलकूद से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह मानसिक विकास में भी सहायक होता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास और सामूहिक भावना को बढ़ावा देने का कार्य करती हैं।
