नालंदा में बहन मायावती का 69वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
ramdev

नालंदा : राजगीर स्थित सत्य गुरु कबीर समानव्य वृद्ध एवं गौ सेवा आश्रम कबीर मठ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में परम आदरणीय सुश्री बहन मायावती का चित्र के समक्ष केक काटकर 69वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खिचड़ी चोखा भोज का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर दास, जिला प्रभारी रामदेव चौधरी, जिला महासचिव उमेश पंडित, और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बलराम साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि सुश्री बहन मायावती जी का जन्म 15 जनवरी 1956 को नई दिल्ली में एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रभु दास गौतम बुद्ध नगर में एक डाकघर के कर्मचारी थे। मायावती के 6 भाई और 2 बहनें हैं। उन्हें ‘बहन जी’ के नाम से भी जाना जाता है।

ramdev1
बहन मायावती का 69वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उन्होंने 1975 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 1976 में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से B.Ed की डिग्री ली और 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। राजनीति में प्रवेश से पूर्व, वे दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षण कार्य करती थीं। इसके अलावा, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारी भी करती थीं।

1977 में मान्यवर कांशीराम के संपर्क में आने के बाद, उन्होंने राजनीति में पूरी तरह से प्रवेश करने का निर्णय लिया। कांशीराम के संरक्षण में वे उनकी कोर टीम का हिस्सा बनीं, जब 1984 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की स्थापना हुई।

1989 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में पहली बार बिजनौर सीट से जीत हासिल की, और इसके बाद उन्होंने 1994 में भी लोकसभा चुनाव जीते। इस दौरान, मायावती जी ने खुद को लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना लिया।

1995 में वे पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और दलित महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली पहली महिला बनीं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभरीं।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सुश्री बहन मायावती जी की लंबी उम्र की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर महंत मुन्ना साहब, राजेश ठाकुर, रामप्रीत चौहान, एकलव्य बौद्ध, पवन कुमार, पुटुस कुमार, चंदन कुमार, आलोक कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार, सुबोध दास, अमर कुमार, राम अवतार दास, सुरेश दास, जैन दास, विक्रम कुमार, संजय यादव, मुंशी लाल, आशा देवी, पार्वती देवी, महादेव रविदास, डॉक्टर इंग्लिश कुमार, संजीव कुमार, अवधेश कुमार, अजय कुमार, निरंजन कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार यादव, अरविंद रविदास, राजेश रविदास, शिवकुमार दास समेत सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित थे।

1000440444 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *