तीन घंटे में लूटकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण बरामद
बिहार शरीफ (नालंदा) : लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय में बुधवार सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी से हुई आभूषण लूट की घटना का पुलिस ने मात्र तीन घंटे में सफल उद्भेदन करते हुए 12 घंटे के भीतर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटे गए सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।
घटना 30 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 8 बजे की है। लहेरी थानाध्यक्ष गश्त के दौरान कोनासराय पहुंचे, जहां भीड़-भाड़ देखकर पूछताछ की गई। मौके पर मौजूद 15 वर्षीय अंशु कुमार, निवासी नीमगंज ने जानकारी दी कि उसके भाई का पंडित गली में स्वर्णाभूषण की दुकान है। वह राजगीर से एक जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी टॉप्स और एक जोड़ी चांदी की पायल लेकर कोनासराय होते हुए घर लौट रहा था, तभी चार युवकों ने उसे घेर लिया और गली में खींचकर मारपीट करते हुए आभूषण लूट लिए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और छापेमारी शुरू की। इस दौरान दीपू कुमार (24), सिटु कुमार (22) और राहुल कुमार (20) को गिरफ्तार कर लिया गया। दीपू को उसके घर कमरूद्दीनगंज से जबकि सिटु और राहुल को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से फरार होने के क्रम में पकड़ा गया। तीनों आरोपी नवनीत कुमार के पुत्र हैं और कमरूद्दीनगंज, थाना लहेरी, जिला नालंदा के निवासी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से लूटे गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए, जिनमें एक जोड़ी सोने के लड़ी वाले टॉप्स, एक गोल सोने का टॉप्स और एक जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने खुलासा किया कि सिटु कुमार का 13 वर्षीय छोटा भाई, जो पीड़ित का मित्र है, ने ही जानकारी दी थी कि पीड़ित अक्सर सोना लेकर आता-जाता है। इस किशोर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
लूट की इस वारदात के एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का तीव्र गति से खुलासा कर महज 12 घंटे में लूटी गई संपत्ति की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर सराहनीय कार्य किया है।
