बिहार शरीफ में आरएमपी मिलन समारोह का आयोजन , सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों को मिला विशेष प्रशिक्षण, 60 हजार आरएमपी को मिलेगा सरकारी दायित्व

0
20251227_151923

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित संघ कार्यालय भरावपर, वर्ष के अंतिम माह के अवसर पर आर.एम.पी. (ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर) मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नालंदा, नवादा, गया, पटना, शेखपुरा सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों को कैंसर की प्राथमिक पहचान तथा प्राथमिक उपचार के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया और समय पर रोग की पहचान को अत्यंत आवश्यक बताया।

1001149754

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों का उत्साहवर्धन और उनके ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से आर.एम.पी. मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारियों की पहचान एवं उनके प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

डॉ. सिन्हा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 60 हजार आर.एम.पी. को एनआईओएस के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है, जिन्हें शीघ्र ही गांवों के पीएचसी/उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कंपाउंडर के रूप में बहाल किया जाना है।

1001149741

इस अवसर पर शहर के फिजिशियन डॉ. विरमानी कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार, डॉ. सिया शरण प्रसाद सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथि के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला भी समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, सचिव डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. सुग्रीव शर्मा, डॉ. शशि भूषण प्रसाद, कमला देवी, आशा सिंह, सुनीता सिंह, ज्योति किरण सिंह, सीमा देवी सहित सैकड़ों आर.एम.पी. मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!