दुर्गा पूजा पर पंडालों में पहुंचे राजद नेता अनिल कुमार अकेला, कहा—ट्रैफिक जाम है बिहार शरीफ का असली महिषासुर

बिहार शरीफ (नालंदा) : दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर आज बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) के राष्ट्रीय जनता दल के प्रबल उम्मीदवार अनिल कुमार अकेला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर श्री अकेला ने कहा कि “मां दुर्गा शक्ति और साहस की प्रतीक हैं। उन्होंने असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देकर मानवता को खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान किया है। जिस प्रकार मां ने महिषासुर का संहार किया, उसी प्रकार हमें भी बिहार शरीफ की प्रमुख समस्या—यातायात जाम और अव्यवस्था—से निजात पाने के लिए संकल्प लेना होगा।”
उन्होंने माता रानी से प्रार्थना करते हुए कहा कि “मां दुर्गा बिहार शरीफवासियों को शक्ति और बुद्धि प्रदान करें ताकि हम सब मिलकर ट्रैफिक समस्या जैसे ‘महिषासुर’ का अंत कर एक स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण शहर का निर्माण कर सकें।”
श्री अकेला ने बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और सभी नागरिकों से भाईचारे एवं सौहार्द्र के साथ शांति वातावरण में पर्व मनाने का निवेदन किया।
इस अवसर पर जय मां अंबे वाली अंम्बेर मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति, श्री अवतार दुर्गा पूजा समिति शेखाना, मोहदी नगर दुर्गा पूजा समिति, इमादपुर दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इतवारी बाजार सहित कई पंडालों में दर्शन-अर्चना की गई।
इस मौके पे अनिल तनेजा (वरिष्ठ पत्रकार), रौशन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, मुकेश मोदी, जोगिंदर यादव, प्रमोद उर्फ दिलावर सिंह, नगर अध्यक्ष जैविक साहू सभा, राजद नेता रंजीत रविदास, उमेश गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, चिंटू गुप्ता उर्फ अमित कुमार, संजय कुमार उर्फ संजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं समर्थक भी माता के दर्शन और पूजा में शामिल हुए।