रेड क्रॉस सोसाइटी नालंदा द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच व योग शिविर का आयोजन, 211 मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

0
IMG-20250706-WA0037

बिहार शरीफ (नालंदा) : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा विस्तारित भवन, श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रविवार को साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद और निसहाय लोगों को समर्पित, गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

स्वास्थ्य जांच शिविर में नालंदा के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं और कुल 211 लाभार्थियों की विभिन्न रोगों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान किया।

1000745266

स्वास्थ्य सेवाएं एवं लाभार्थियों की संख्या:

  • शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी द्वारा – 40 बच्चों की जांच
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव कुमार सिंह एवं डॉ. देवेंद्र प्रसाद द्वारा – 70 मरीज
  • हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित राज द्वारा – 26 मरीज
  • फिजिशियन डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा – 80 मरीज
  • दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय देव रंजन द्वारा – 20 मरीज
  • होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गौतम कुमार द्वारा – 34 मरीज
  • फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम द्वारा – 20 मरीज
  • गौरव पाथोलॉजी सेंटर, रामचंद्रपुर द्वारा – 15 मरीजों की Whole Body Checkup व 35 मरीजों की मधुमेह जांच

इन सभी डॉक्टरों ने रोगियों की गहन जांच कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करते हुए परामर्श दिया।

योग शिविर का आयोजन

इसी अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, नालंदा द्वारा निःशुल्क योग शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु श्री जयशंकर ने उपस्थित लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुधार के प्रभावी उपाय बताए। इस शिविर में 15 से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह योग शिविर अब प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा।

1000744159

प्रमुख उपस्थित सदस्य

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, तथा आजीवन सदस्य राजीव कुमार, आकाश रोशन, प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, एडवोकेट शंभू कश्यप, बृज बिहारी प्रसाद, प्रो. स्वधर्म, ममता कुमारी, एडवोकेट ओमप्रकाश निराला, चंद्रमणि प्रसाद, एनएम मुस्कान कुमारी, डॉ. एसएम मुजफ्फर जमाल, राकेश कुमार पंकज और धीरज कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई।

इन सभी सदस्यों ने मरीजों के पंजीकरण, कतार प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर गरीब और जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

1000745267

समाज के प्रति अपील

रेड क्रॉस सोसाइटी, नालंदा जिला शाखा द्वारा हर रविवार को इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था ने बिहार शरीफ और आसपास के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।

“स्वस्थ समाज, समर्पित सेवा – यही है रेड क्रॉस की पहचान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!