रेलवे ने पुलिस बल के सहारे बंद किया फाटक, लोगों में गहरा आक्रोश, 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित, सांसद का प्रयास भी रहा विफल

0
IMG-20250408-WA0168

नालंदा : बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर बिहार शरीफ प्रखंड स्थित पावापुरी रोड स्टेशन के निकट विजवनपर रेलवे ओवरब्रिज के पास बने रेलवे फाटक को मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में बंद कर दिया गया। इस निर्णय से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।

फाटक को स्लैब डालकर बंद कर दिया गया और दोनों ओर लोहे के गाटर लगाकर वेल्डिंग कर दी गई, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। इस फाटक के बंद हो जाने से विजवनपर गांव चार भागों में बंट गया है और सौ मीटर की दूरी तय करने के लिए अब लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। इसके अलावा, पावापुरी रोड स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

1000600181

फाटक बंद किए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और रेल अधिकारियों से बातचीत कर फाटक खोलने का आग्रह किया। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उन्हें लिखित आदेश नहीं दिखाया। इसके बाद सांसद ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर एक समिति के गठन और निर्णय आने तक फाटक को पूर्ववत खोलने की बात कही। इसके बाद स्लैब हटाने का काम शुरू कर दिया गया और सांसद वहां से चले गए।

हालांकि, सांसद के वहां से जाते ही बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर फिर से फाटक को बंद करवा दिया, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। आक्रोशित लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस बल ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

1000600192

सांसद ने इस मामले के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना अंडरपास बनाए फाटक को बंद कर देना तानाशाही रवैया है। इससे बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और आम लोगों को भारी परेशानी होगी। आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचने के लिए भी 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा।

अगर किसी घर, दुकान या मोहल्ले में आग लगती है तो दमकल की गाड़ियों को भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। रोजी-रोटी के लिए बिहार शरीफ आने-जाने वाले ग्रामीण और मोहल्लेवासी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।

1000600178

इस फाटक के बंद होने से ओवरब्रिज के नीचे और आसपास रहने वाली लगभग 30 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है। पावापुरी रोड स्टेशन से यात्रा करने वाले बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के देवीसराय, किसान बाग, बैंक कॉलोनी, मेहरपर, सिपाह, पहाड़पुर, राणा बीघा, विजवनपर, कोरई पंचायत के देवधा, महानंदपुर, कासिमचक, श्रीरामनगर, कोरई गंगाबीघा, पचौरी पंचायत के पचौरी, लाखरावां, सकरौल पंचायत के सकरौल, मेहनौर, फतेहअली, तुंगी पंचायत के तुंगी एवं फतेहअली पैनापुर समेत दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित होंगे।

घटनास्थल पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, रेलवे अधिकारी, बड़ी संख्या में रेल पुलिस, दीपनगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। हालांकि, मौके पर एनएचएआई का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

Hindi
bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *