बिहार शरीफ में खुला पीटर इंग्लैंड का नया ब्रांडेड शोरूम, फैशन प्रेमियों को मिलेगा आधुनिक स्टाइल और बेहतरीन क्वालिटी
बिहार शरीफ। बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश की प्रतिष्ठित ब्रांडेड परिधान कंपनी पीटर इंग्लैंड ने बिहार शरीफ में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया है। यह शोरूम रांची रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के समीप खोला गया है, जिससे शहरवासियों को अब ब्रांडेड कपड़ों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
नए शोरूम का उद्घाटन पवन कुमार, आकाश कुमार एवं पूजा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, फैशन प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कंपनी की ओर से शोरूम खुलने के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स और विशेष डिस्काउंट स्कीम की भी शुरुआत की गई है। शोरूम में प्रोफेशनल्स से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक डिज़ाइन, ट्रेंडी फैशन और बेहतरीन क्वालिटी के ब्रांडेड परिधान उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय गणमान्य लोगों और फैशन से जुड़े लोगों ने कहा कि पीटर इंग्लैंड का यह नया शोरूम बिहार शरीफ में फैशन की नई पहचान बनेगा और स्थानीय बाजार को भी मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को अब शहर में ही अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का अनुभव मिल सकेगा।
कार्यक्रम में सुधीर कुशवाहा, अमित जोशी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
