लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे गिरियक-पावापुरी क्षेत्र के लोग, बिजली होने पर भी नहीं मिल रहा लाभ

0
IMG-20250724-WA0042

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले के गिरियक और पावापुरी क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली की आपूर्ति तो हो रही है, लेकिन वोल्टेज इतना कम है कि उपभोक्ताओं को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गिरियक प्रखंड में शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो, जो इस संकट से अछूता हो। स्थिति यह है कि बिजली आपूर्ति के दौरान भी एसी, पंखे और कूलर जैसे उपकरण या तो बंद पड़े हैं या बहुत धीमी गति से चल रहे हैं। इससे आमजन को भीषण गर्मी और उमस के बीच राहत नहीं मिल पा रही है।

गौरतलब है कि बारिश नहीं होने के कारण पिछले चार दिनों से मौसम में उमस बढ़ गई है। ऐसे में लोग बिजली के सहारे राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लो वोल्टेज की वजह से उनका यह सहारा भी कमजोर पड़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मोटर के न चल पाने की वजह से पेयजल संकट भी गहरा गया है। वहीं, पंपिंग सेट के अत्यधिक उपयोग से बिजली की खपत बढ़ गई है, जिससे ट्रांसफार्मरों और बिजली लाइनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। इसी कारण वोल्टेज में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि सिंचाई कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मोटरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रिड पर लोड बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को सुधारने के लिए उच्च स्तर से अतिरिक्त लोड की मांग की गई है और जल्द ही समस्या के समाधान की उम्मीद है।

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग जल्द ठोस कार्रवाई करेगा, ताकि भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके और दैनिक जीवन फिर से सामान्य हो सके।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!