दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सुरक्षा और नियमों पर जोर

0
IMG-20250920-WA0199

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पूजा समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रेम कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का विवाद या असामंजस्य उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पूजा समितियों के लिए पूजा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि पर्व के दौरान शांति बनाए रखना केवल पूजा कमिटी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आम जनता की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और देवी जागरण के लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाली पूजा समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार, पूर्व प्रमुख धनंजय प्रसाद, पूर्व ज़िप सदस्य रणवीर सिंह, तपेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, सुभाष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!