मोहर्रम को लेकर गिरियक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
IMG-20250626-WA0071

गिरियक (नालंदा) – आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर गिरियक थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गिरियक सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने को लेकर गहन चर्चा की गई। मौके पर सब-इंस्पेक्टर विभाकर चौधरी, निशांत भूषण ज्ञानेंदु एवं राजेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में गिरियक मुखपार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, उपमुखपार्षद सिद्धेश्वर प्रसाद, रैतर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजनंदन प्रसाद यादव, सरपंच प्रतिनिधि महेश पासवान के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

1000725493

बैठक में नरेश प्रसाद, जोगिंदर प्रसाद यादव, रोशन कुमार, अवधेश कुमार, संजय पासवान, बृजनंदन पासवान, विजय कुमार शाह, सोहेल अंसारी, राकेश कुमार, सुनील पासवान, कंचन कुमार पांडे, अविनाश कुमार, इंद्रजीत कुमार, मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद नजदील, मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद नासिर अंसारी, संतोष कुमार, पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज ने कहा कि मोहर्रम एक पवित्र पर्व है, जिसे सभी समुदायों के बीच भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो लोग तुरंत 112 या गिरियक थाना को सूचित करें, 10 से 20 मिनट के भीतर पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।

1000725491

मौके पर मोहम्मद तबरेज अंसारी ने 10 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व के अवसर पर जलालपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में गिरियक सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को आमंत्रित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

अंत में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!