वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ किया शहीद साहिबजादों को नमन

0
IMG-20241226-WA0222

बिहार शरीफ: भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में वीर बाल दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, बड़ी पहाड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने मिलकर धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शहीद हुए सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों (साहिबजादों) को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बच्चों को साहिबजादों की वीरगाथाएं सुनाईं और उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “मुगल शासक औरंगजेब की क्रूरता और अत्याचारों के बावजूद, श्री गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों ने धर्म और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया। नौ और छह वर्ष की अल्पायु में साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने बजीर खान के यातनाओं और प्रलोभनों को नकारते हुए जिंदा दीवार में चुनवाना स्वीकार किया, लेकिन धर्म से विमुख नहीं हुए। उनकी यह वीरता और बलिदान हिंदू धर्म और मानवता के लिए अद्वितीय प्रेरणा है।”

1000420383

उन्होंने आगे कहा कि सन् 1705 में 21 से 27 दिसंबर के बीच श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा, ताकि साहिबजादों के बलिदान को स्मरण कर नई पीढ़ियों को प्रेरित किया जा सके।

इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री डॉ. अशुतोष कुमार, नगर उपाध्यक्ष भेषनाथ प्रसाद, विश्वनाथ कुमार, निराला कुमार, अनुज कुमार, हिमांशु कुमार, संजीव कुमार, और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित विद्यार्थियों में स्नेहा कुमारी, रिमझिम कुमारी, रोहित कुमार, नंदनी कुमारी, रानी कुमारी, मोना कुमारी, खुशी कुमारी, सागर कुमार, और प्रवीण कुमार प्रमुख थे।

कार्यक्रम के अंत में साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए सभी ने उन्हें नमन किया और देश व धर्म के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली।

1000415832

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *