बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव

नालंदा (सरमेरा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ़ मुकेश धानुक ने अपनी टीम के साथ नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड अंतर्गत सदहा, पेंदी, हुसैना सहित कई बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ़ मलाई खाने का काम कर रहे हैं, जबकि गरीब जनता बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि सदहा, पेंदी, इशूआ समेत कई गाँवों में पानी महीनों से भरा हुआ है। इससे आम लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है और मवेशियों तक के लिए चारे की भारी कमी हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। हालात यह हैं कि गरीबों के पास खाने के लिए अन्न तक नहीं है।

एक सप्ताह में धरना देने की चेतावनी
गाँववासियों ने चेतावनी दी कि यदि आपदा प्रबंधन विभाग से राहत राशि और खाने की व्यवस्था जल्द नहीं की गई, तो वे ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक धरना देने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर अगर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो एकदिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिला सचिव श्रवण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गजाधर कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।