लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने बिन्द प्रखंड में जनसंपर्क यात्रा की

बिन्द (नालंदा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने नालंदा जिले के बिंद प्रखंड अंतर्गत जमसारी पंचायत में जनसंपर्क यात्रा की। इस दौरान उन्होंने दरियापुर, बरहोग, जमसारी, सतकपुर, उत्तरथू, नारायणपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ” अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन की सरकार का दावा करने वाली सत्ता में अतिपिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
“पिछले 35 वर्षों से सरकार ने केवल पिछड़ों को छलने का काम किया है। आए दिन दलितों पर अत्याचार, बलात्कार, दिनदहाड़े हत्याएं और बस्तियों को जलाने की घटनाएं सामने आती हैं। तब यह सुशासन की सरकार कहां होती है? यह सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है और अब यह ‘जंगलराज-2’ में बदल चुकी है।”
प्रशासन में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
उन्होंने प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाते हुए कहा,
“आज ब्लॉक से लेकर जिले तक, थाने से लेकर अधिकारियों तक—हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। गरीबों का शोषण हो रहा है क्योंकि वे किसी की पॉकेट गरम नहीं कर सकते।”

अतिपिछड़ों की एकता और बदलाव का आह्वान
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने केवल अतिपिछड़ों को तोड़ने का काम किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत आंदोलन करें और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करें।
पार्टी को मजबूत करने का आह्वान
उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से अपील की कि पार्टी को मजबूती से विस्तार देने और अतिपिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, सोनू कुमार, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
