नालंदा में 600 पदों पर सुरक्षा कर्मियों की बहाली, 22 दिसंबर से 12 जनवरी तक प्रखंडवार पंजीयन शिविर

0
040388a5-cbe1-4866-b996-da8b0c6b23b3_1654615617455

नालंदा (बिहार ) : नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र, सोनपुर (सारण), बिहार के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों की बहाली के लिए पंजीयन शिविर दिनांक 22 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। यह शिविर Guardians Security Facilities Ltd. द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए जिला नियोजनालय, नालंदा को पत्र प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 600 रिक्तियों के लिए तिथिवार पंजीयन सह भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस आयोजन की स्वीकृति भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र तिवारी को प्रदान की गई है।

इस पंजीयन शिविर में भाग लेने के लिए आवेदकों का NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। चयन के उपरांत केवल चयनित अभ्यर्थियों से ₹250 पंजीयन शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क, जैसे ड्रेस, प्रशिक्षण अथवा अन्य खर्च, अभ्यर्थी एवं गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र की जिम्मेदारी होगी। जिला नियोजनालय किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी एवं प्रशिक्षण केंद्र की होगी।

भर्ती के अंतर्गत सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए 100 रिक्तियां निर्धारित हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी तथा मासिक वेतन ₹22,000 निर्धारित है। वहीं सुरक्षा कर्मी पद के लिए 500 रिक्तियां हैं, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 37 वर्ष, न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी तथा मासिक वेतन ₹18,500 निर्धारित किया गया है।

भर्ती शिविर का प्रथम चरण प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें 22 दिसंबर 2025 को गिरियक, 23 दिसंबर को नूरसराय, 24 दिसंबर को हरनौत, 26 दिसंबर को चंडी, 29 दिसंबर को हिलसा तथा 30 दिसंबर 2025 को इस्लामपुर प्रखंड में शिविर लगाए जाएंगे। द्वितीय चरण में 6 जनवरी 2026 को राजगीर, 7 जनवरी को अस्थावां, 8 जनवरी को एकंगरसराय, 9 जनवरी को बिंद, 10 जनवरी को थरथरी तथा 12 जनवरी 2026 को बिहारशरीफ में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला नियोजनालय द्वारा भर्ती अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक शिविर की समाप्ति के बाद पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की सूची निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला नियोजनालय, नालंदा को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित कनीय पदाधिकारी को सूचित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!