नालंदा में पंचायत समिति सदस्य की हत्या: नवनिर्मित घर में रंगाई के दौरान पड़ोसियों ने पीट-पीटकर जान ली

नालंदा जिले के हुसैनपुर गांव में पंचायत समिति सदस्य (पंसस) प्रदीप बिंद की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रदीप बिंद (46) पेशौर पंचायत के पंसस थे और अपने नवनिर्मित मकान में रंगाई-पुताई का कार्य करवा रहे थे।
बुधवार को जब काम चल रहा था, तभी पड़ोसी प्रेम कुमार, जो नशे में धुत था, वहां पहुंचा और प्रदीप बिंद से झगड़ा करने लगा। बात इतनी बढ़ी कि प्रेम कुमार और उसके साथ आए छह अन्य लोगों ने प्रदीप पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में प्रदीप को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जमीन विवाद में हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि प्रदीप की हत्या दो कट्ठा जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद के कारण हुई। मृतक के परिवार ने बताया कि 7 फरवरी को नवनिर्मित मकान में गृह प्रवेश का कार्यक्रम तय था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में शरीर पर किसी बाहरी जख्म के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन जांच जारी है।
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है।
