लायंस क्लब द्वारा एक ही दिन में 500 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया, गरीबों को मिली मुफ्त दवाएं

शनिवार को बिहारशरीफ के भैंसासुर कुशवाहा धर्मशाला में लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक मरीजों ने इलाज करवाया। इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति से हर मरीज को उचित इलाज मिल सका। शिविर में आई एक महिला रोगी ने कहा कि महंगी दवाएं और डॉक्टरों की फीस के कारण गरीब लोग अक्सर इलाज नहीं करा पाते। ऐसे निःशुल्क शिविर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा दीप और डॉ. अंजलि राव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. वीरमणि कुमार, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार रंजन, लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक भूषण, ओरल एंड फेशियल सर्जन डॉ. सुष्मिता मित्रा और ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. अमित राज ने मरीजों का परीक्षण किया। सभी विशेषज्ञों ने मरीजों को न केवल सही परामर्श दिया, बल्कि जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराईं।

इस शिविर के आयोजन में प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकमल प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविकिशोर बरनवाल, दिवाकर सिंह, अजय कुमार निराला, राज रोशन, मुकेश कुमार मेहता, बंटी राज, पहलाद कुमार, शिव शंकर कुमार, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार, रंगेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार मेहता और अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने न केवल जरूरतमंद मरीजों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता का भी संदेश दिया। लायंस क्लब की यह पहल समाजसेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
