13 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति के साक्षी बने मंत्री श्रवण कुमार, बोले- “बाबा मणिराम की कृपा से हर मन्नत होती है पूरी

0
Screenshot_20250713_225149_WhatsApp

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बिहारशरीफ स्थित प्रसिद्ध बाबा मणिराम अखाड़ा में आयोजित वार्षिक पूजा महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परंपरागत रूप से लंगोट चढ़ाया। मंत्री ने राज्य की शांति, समृद्धि और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर बिहार के निर्माण के लिए विशेष प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा,

“मैं हर साल बाबा मणिराम से आशीर्वाद लेने आता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाबा ऐसी शक्ति दें कि वे एक विकसित और समृद्ध बिहार का निर्माण कर सकें। बाबा मणिराम की कृपा से यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।”

785 वर्षों की आस्था का केंद्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संत शिरोमणि बाबा मणिराम का आगमन 1238 ईस्वी में अयोध्या से हुआ था। उन्होंने बिहारशरीफ के पिसत्ता घाट को अपनी तपोभूमि बनाया और “स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन” का संदेश देते हुए कुश्ती के अखाड़े की स्थापना की। वर्ष 1300 ई. में उन्होंने यहीं जीवित समाधि ली थी। तब से यह स्थान पिछले 785 वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

1000761941

13 वर्षों से जल रही है अखंड ज्योति

मंदिर परिसर में एक विशेष अखंड ज्योति वर्ष 2012 से लगातार जल रही है। बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति के उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने बताया कि यह ज्योति अयोध्या की बड़ी छावनी से लाई गई थी और यह आस्था तथा निरंतरता का प्रतीक बन चुकी है।

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार के साथ जेडीयू नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, सोनी लाल, अरविंद पटेल, सन्नी पटेल, राजा मुखिया, युगल किशोर मुखिया, धीरज पटेल, नारायण यादव, जयंत शर्मा, विश्वास सिंह, जीतन चौहान, जनार्दन पंडित, अजय चंद्रवंशी, अविनाश मौर्या, कमल किशोर, तन्नु सिंह, पप्पू मुखिया, रविन्द्र कुशवाहा, प्राचार्य डॉ. महेश सिंह, डॉ. सुनील दत्त, संजय राम, रंजीत सिंह, पवन शर्मा, नवीन राउत, सुधीर कुमार, प्रदीप मुखिया, नीतीश पाण्डेय, बब्लू मुखिया, संजीत पटेल, गोलू कुमार, नीशू कुमार, सचिन पटेल, शशिभूषण प्रसाद, बंटी यादव, अभिषेक पटेल, शैलेन्द्र चौहान, निवास मुखिया, बब्लू पटेल, उपेन्द्र सिंह, अर्णव आर्या, सौरभ पासवान, दिलवाला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!