बिहारशरीफ विधानसभा से भावी प्रत्याशी मनोज कुमार ताँती ने किया चुनावी वादों का ऐलान, युवाओं व छात्रों पर विशेष फोकस

बिहार शरीफ़ (नालंदा ) – बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र संख्या 172 से भावी विधायक उम्मीदवार मनोज कुमार ताँती ने आगामी चुनाव को लेकर अपने संकल्पों और प्राथमिकताओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे समाज के हर वर्ग के सुख-दुख के साथी बनकर विकास और जनसेवा के पथ पर कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि हम सब मिलकर बिहारशरीफ का समग्र विकास करेंगे।
मनोज ताँती ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संविदा पर कार्यरत नौजवानों की नियुक्ति को स्थायी करने का वादा किया है। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और शैक्षणिक संस्थानों में उचित दर की कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित मॉडल सरकारी विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। आम जनता पर टैक्स का बोझ कम करने के लिए मकान/प्रॉपर्टी होल्डिंग टैक्स को घटाया जाएगा और स्मार्ट मीटर की समस्याओं का समाधान करते हुए बिजली बिल में भी राहत दी जाएगी।
शुद्ध पेयजल की सुविधा हर घर तक पहुंचाने के लिए गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और जल संकट को खत्म करने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई जाएगी। जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालियों का निर्माण कराया जाएगा तथा गली-गली पीसीसी सड़कों का निर्माण कर आवागमन को बेहतर बनाया जाएगा।
रोजगार की दिशा में विशेष पहल करते हुए हर वर्ष जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। शहर के भीतर आनंद मार्ग (नाला रोड) की तरह अन्य सड़कों को भी विकसित किया जाएगा। एतवारी बाजार से पतुआना होते हुए फोरलेन तक आनंद मार्ग को जोड़ा जाएगा।
पंचाने नदी के दोनों किनारों पर मरीन ड्राइव की तर्ज पर रिवर फ्रंट का निर्माण एवं दुकानों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे नगर की सुंदरता और व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए शहर में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
मनोज ताँती ने यह भी वादा किया कि बड़ी पहाड़ी की तर्ज पर फिटनेस पार्क और नए पार्कों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे नागरिकों को स्वास्थ और मनोरंजन के बेहतर विकल्प मिल सकें।
मनोज ताँती ने डॉ. अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल, भामाशाह, जयप्रकाश नारायण, एपीजे अब्दुल कलाम और जगदेव बाबू जैसे महापुरुषों को अपना प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि वे उनके सिद्धांतों को आधार बनाकर आमजन के हित में कार्य करना चाहते हैं। उनका मानना है कि समाज का कोई भी वर्ग विकास से वंचित न रहे, यही उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य है।