लायंस क्लब ऑफ नालंदा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 175 मरीजों की हुई जांच

0
20250904_112611(0)

बिहार शरीफ (नालंदा) – शहर के काग़ज़ी मोहल्ला स्थित मगध हेल्थ केयर हॉस्पिटल परिसर में लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा हर महीने की तरह इस माह भी 4 सितंबर 2025 को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वीरमणि कुमार ने लगभग 175 मरीजों की जांच की। उन्होंने मरीजों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की विशेष सलाह दी और कहा कि नियमित जांच से कई बीमारियों का समय पर पता लगाकर उनका बेहतर इलाज संभव है।

शिविर में आने वाले लोगों को शुगर, थायराइड, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ईसीजी समेत कई सामान्य जांच सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।

इस अवसर पर लायन डॉ. वीरमणि कुमार ने कहा कि – “गरीब और असहाय लोगों के लिए हर महीने की 4 तारीख को यह निशुल्क शिविर लगाया जाता है, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें।”

शिविर में लायन प्रो. संजय कुमार (सर्विस प्रेसिडेंट), लायन राज रोशन कुमार (सर्विस सेक्रेटरी), लायन अजय कुमार निराला (सर्विस कोषाध्यक्ष), लायन राजीव सिंह, लायन दिवाकर सिंह, लायन राकेश कुमार, लायन मनीष कुमार माथुर, लायन दीपू कुमार और लायन मोहम्मद कजाफी उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने शिविर को समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। क्लब अध्यक्ष ने कहा कि – “लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!