बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचे जदयू नेता ई. सुनील कुमार, लंगोट अर्पित कर की पूजा, नीतीश सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बताया ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी

0
20250717_110615

बिहार शरीफ (नालंदा) : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार आज नालंदा जिले के प्रसिद्ध बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचे। उन्होंने परंपरागत रूप से बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित कर पूजा-अर्चना की और राज्य में सुख, शांति, समृद्धि तथा सामाजिक सौहार्द की कामना की।

पूजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में शुरू की गई “125 यूनिट तक मुफ्त बिजली” योजना को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में रही है। यह योजना लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत प्रदान करेगी, जिससे उनके आर्थिक बोझ में कमी आएगी और बिजली की उपलब्धता एवं उपयोग में सुधार होगा।

1000769131 edited scaled

सुनील कुमार ने कहा कि इससे पूर्व लागू की गई सात निश्चय योजना, नल-जल, पक्की गली-नाली, छात्रवृत्ति और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं ने बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। मुफ्त बिजली योजना इस कड़ी को और अधिक मजबूत करेगी।

बाबा मणिराम अखाड़ा में की गई पूजा के संबंध में उन्होंने कहा कि यह परंपरा वर्षों पुरानी है और वह श्रद्धा एवं विश्वास के साथ यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा मणिराम की भूमि आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है।

1000769155

इस अवसर पर अखाड़ा समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने इंजीनियर सुनील कुमार का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!