इस्लामपुर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से गला काटकर हत्या, पति फरार

इस्लामपुर (नालंदा ) : नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना घटी। पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही इस्लामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के सेवनन गांव निवासी संजय मांझी (50) की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने गुलजारबाग गांव में मायके में रह रही विधवा गिरानी देवी (60) से दूसरी शादी की थी और यहीं परिवार के साथ रहने लगा था।
घटना के संबंध में मृतका के पुत्र धनतेरस मांझी ने बताया—
“मैं रात में घर से बाहर सामुदायिक भवन में सोया था। सुबह जब घर पहुंचा तो देखा कि मां खून से लथपथ मृत पड़ी थीं और उनका गला कुदाल से कटा हुआ था। पिताजी मौके से फरार थे।”
धनतेरस ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और फिर स्थानीय थाना को सूचना दी। मौके पर एफएसएल टीम पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने में जुटी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
गिरानी देवी के पहले पति से दो पुत्र—करीमन मांझी (40) और छोटे मांझी (36)—तथा दो पुत्रियां हैं, जो सेवनन गांव में रहते हैं। दूसरी शादी से संजय मांझी से उनके दो पुत्र हुए—दिलीप मांझी (30), जो चेन्नई में निजी नौकरी करता है, और धनतेरस मांझी, जो गांव में ही रहता है।