अस्पताल चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन

0
Screenshot_20241219_185456_WhatsApp

नालंदा (बिहारशरीफ) : अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में अस्पताल चौक पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास ने अमित शाह के संसद में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करार दिया।

1000409144

नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी का एजेंडा संविधान को बदलकर मनुस्मृति लागू करना है, जो दबे-कुचले और वंचित वर्गों के अधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से वंचित वर्गों को न्याय, समानता और अधिकार प्रदान किए थे, लेकिन अमित शाह का बयान संविधान और बाबा साहब की सोच के खिलाफ है।

मोर्चा ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगें। नेताओं ने यह भी कहा कि इस तरह की विचारधारा संविधान और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *