अस्पताल चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन

नालंदा (बिहारशरीफ) : अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में अस्पताल चौक पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास ने अमित शाह के संसद में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करार दिया।

नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी का एजेंडा संविधान को बदलकर मनुस्मृति लागू करना है, जो दबे-कुचले और वंचित वर्गों के अधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से वंचित वर्गों को न्याय, समानता और अधिकार प्रदान किए थे, लेकिन अमित शाह का बयान संविधान और बाबा साहब की सोच के खिलाफ है।
मोर्चा ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगें। नेताओं ने यह भी कहा कि इस तरह की विचारधारा संविधान और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
