बाल भारती पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

बिहार शरीफ (नालंदा) : बाल भारती पब्लिक स्कूल, मामू भागना के प्रांगण में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम और प्रधानाचार्या अनीता देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और आपसी मेलजोल का त्योहार है, जिसे हमें मिल-जुलकर खुशी और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए।

उन्होंने यह भी संदेश दिया कि होली खेलने के लिए हमें ऐसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए जो हमारी त्वचा को नुकसान न पहुँचाएँ, अर्थात हमें इको-फ्रेंडली रंगों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने बच्चों को सावधान किया कि रंग-गुलाल का प्रयोग करते समय हमारी संवेदनशील इंद्रियाँ, जैसे कि आँखें, नाक और कान पूरी तरह सुरक्षित रहें।

विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनके गुणों की सराहना की। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर होली के पारंपरिक गीतों पर रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और उल्लासपूर्वक पर्व का आनंद लिया।
होली एक दो दिवसीय पर्व है, जो होलिका दहन से प्रारंभ होता है और अगले दिन रंगों की होली के साथ संपन्न होता है। यह त्योहार हमें यह सीख देता है कि हमें अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या, द्वेष या नकारात्मक भावनाओं को होलिका में जलाकर समाप्त कर देना चाहिए और नई ऊर्जा व उमंग के साथ आगे बढ़ना चाहिए, जिससे हमारा और हमारे अपनों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

अंत में, बाल भारती पब्लिक स्कूल परिवार ने पूरे जिलेवासियों से अपील की कि वे इस पावन पर्व को प्रेम, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाएँ, एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दें और पारंपरिक पकवानों का आनंद लें।
